कविता तो मैं करता नहीं
ये तो मुझसे होके गुज़रती है.
ये तो सर्वत्र सरल तरंगें हैं जो
मेरे खुले मन को छू जाती हैं.
ये तो नग्न भावनाएँ हैं ज़िन्दगी की जो
मुझसे शब्दों के आवरण पहन जाती हैं.
Translation
I don’t write poetry;
it passes through me.
These are omnipresent vibrations
that touch my open heart.
These are naked feelings of life
that I clothe with words.