कोई तो बात होगी ज़िन्दगी में
कि दिल को छू जाती है
कोई तो बात होगी मौत में
कि पल में ज़िन्दगी दिखा जाती है
कोई तो बात होगी रात में
कि सपने दिखा जाती है
कोई तो बात होगी दिन में
कि सपने साकार कर जाता है
कोई तो बात होगी प्यार में
कि रुला के चला जाता है
कोई तो बात होगी इंसान में
कि जीना सिखा जाता है
कोई तो बात होगी मुश्किलों में
कि हौसला दे जाती हैं
कोई तो बात होगी खुशियों में
कि आंसू छोड़ जाती हैं
कोई तो बात होगी हर पल में
कि उनकी यादें रह जाती हैं
कोई तो बात होगी रूह में
कि होकर भी ना होना दिखा जाती है
कि दिल को छू जाती है
कोई तो बात होगी मौत में
कि पल में ज़िन्दगी दिखा जाती है
कोई तो बात होगी रात में
कि सपने दिखा जाती है
कोई तो बात होगी दिन में
कि सपने साकार कर जाता है
कोई तो बात होगी प्यार में
कि रुला के चला जाता है
कोई तो बात होगी इंसान में
कि जीना सिखा जाता है
कोई तो बात होगी मुश्किलों में
कि हौसला दे जाती हैं
कोई तो बात होगी खुशियों में
कि आंसू छोड़ जाती हैं
कोई तो बात होगी हर पल में
कि उनकी यादें रह जाती हैं
कोई तो बात होगी रूह में
कि होकर भी ना होना दिखा जाती है
No comments:
Post a Comment