Friday, September 27, 2013

चंद बातें हिंदी में

कोशिश तो की थी मैंने
पर कमबख्त दिल ने साथ ना दिया
जब खुदको ना दे पाया तो
मैंने तुझी को धोका दे दिया

**************
आँखें तो जुबां की सौतन होती हैं
की जुबां के हर राज़ सरेआम बयाँ करती हैं

**************
एक चाँद है जो उनसे रौशनी उधार लेता है
और एक वो हैं की चाँद को खूबसूरत कहते हैं

**************
हर पल में जीना तो हमने सीखा नहीं
पर पलों को नापती घड़ियाँ हम खूब बनाते हैं

**************

No comments: