मदारी भी मैं हूँ
झमूरा भी मैं
डमरु भी मैं हूँ
खेला भी मैं
दर्शक भी मैं हूँ
प्रदर्शक भी मैं
तुम भी मैं हूँ
मैं भी मैं
अमर भी मैं हूँ
मरता भी मैं
खुदा भी मैं हूँ
शैतान भी मैं
ज़मीं भी मैं हूँ
आसमां भी मैं
हवा भी मैं हूँ
अंतरिक्ष भी मैं
कहता भी मैं हूँ
सुनता भी मैं
देखता भी मैं हूँ
दृश्य भी मैं
जो मैं हूँ
वो भी मैं हूँ
जो मैं नहीं
वो भी मैं
No comments:
Post a Comment